427 विदेशी बैंक खाताधारकों की पहचान की गयी : जेटली
नयी दिल्ली. विदेशी बैंकों से काला धन वापस लाने के लिए सरकार के सही मार्ग पर चलने का दावा करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि विदेशी बैंकों के 427 खाताधारकों की पहचान कर ली गयी है तथा उनमें से 250 ने खाते होने की बात स्वीकार की है. राज्यसभा में […]
नयी दिल्ली. विदेशी बैंकों से काला धन वापस लाने के लिए सरकार के सही मार्ग पर चलने का दावा करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि विदेशी बैंकों के 427 खाताधारकों की पहचान कर ली गयी है तथा उनमें से 250 ने खाते होने की बात स्वीकार की है. राज्यसभा में विदेशों में जमा काले धन के मुद्दे पर हुई अल्पकालिक चर्चा का जवाब देते हुए जेटली ने सदन को आश्वासन दिया कि सरकार काला धन रखने वाले लोगों का ‘सक्रियता से पीछा करेगी’ तथा अंतिम खाते की पहचान हो जाने तक वह शांत नहीं बैठेगी. विदेशों में जमा काले धन को वापस नहीं लाने के बारे में कोई निश्चित समय सीमा नहीं बताये जाने और वित्त मंत्री के जवाब से अंसतोष जताते हुए कांगे्रस, वाम, तृणमूल कांग्रेस, जदयू एवं सपा के सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया.