आइडीबीआइ फेडरल की नयी पॉलिसी

रांची. आइडीबीआइ फेडरल ने आजीवन बीमा योजना लांच की है. आइडीबीआइ फेडरल लाइफश्योरेंस होल लाइफ सेविंग्स इंश्योरेंस प्लान नाम से नॉन-लिंक्ड लाभसहित आजीवन बचत बीमा योजना है. इसमें 100 वर्ष आयु तक जोखिम सुरक्षा है. प्रीमियम भुगतान अवधि की समाप्ति पर एकमुश्त भुगतान के अलावा 100 वर्ष आयु पूरी होने पर द्वितीय एकमुश्त भुगतान की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 10:02 PM

रांची. आइडीबीआइ फेडरल ने आजीवन बीमा योजना लांच की है. आइडीबीआइ फेडरल लाइफश्योरेंस होल लाइफ सेविंग्स इंश्योरेंस प्लान नाम से नॉन-लिंक्ड लाभसहित आजीवन बचत बीमा योजना है. इसमें 100 वर्ष आयु तक जोखिम सुरक्षा है. प्रीमियम भुगतान अवधि की समाप्ति पर एकमुश्त भुगतान के अलावा 100 वर्ष आयु पूरी होने पर द्वितीय एकमुश्त भुगतान की सुविधा है. इसमें आयकर में छूट भी छूट मिलती है.

Next Article

Exit mobile version