लोकेशन नहीं मिलने पर लौटा राजनाथ का हेलीकॉप्टर
बड़ाजामदा के भट्ठीसाई मैदान में होनी थी सभा केंद्रीय गृहमंत्री के नहीं आने से स्थानीय भाजपाई निराश जगन्नाथपुर विधानसभा फोटो26 केबीआर 1 – उपस्थित भीड़.26 केबीआर 2 – कार्यक्रम के लिए बना मंच. संवाददाता, किरीबुरूबड़ाजामदा के भट्ठीसाई मैदान में आयोजित भाजपा के चुनावी कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह नहीं पहुंच सके. जगन्नाथपुर विधानसभा […]
बड़ाजामदा के भट्ठीसाई मैदान में होनी थी सभा केंद्रीय गृहमंत्री के नहीं आने से स्थानीय भाजपाई निराश जगन्नाथपुर विधानसभा फोटो26 केबीआर 1 – उपस्थित भीड़.26 केबीआर 2 – कार्यक्रम के लिए बना मंच. संवाददाता, किरीबुरूबड़ाजामदा के भट्ठीसाई मैदान में आयोजित भाजपा के चुनावी कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह नहीं पहुंच सके. जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मंगल सिंह सुरेन के पक्ष में यहां सुबह साढ़े दस बजे राजनाथ सिंह की सभा होनी थी. लेकिन सभा स्थल का सही लोकेशन नहीं मिलने के कारण हेलीकॉप्टर नोवामुंडी से ही सीधे मझगांव चला गया. भाजपा के जिला प्रवक्ता रामानुज शर्मा ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह के सभास्थल तक नहीं पहुंचने को लेकर बताया कि हेलीपैड स्थल के अक्षांश व देशांतर की गलत जानकारी दी गयी. इस कारण कार्यक्रम स्थल तक हेलीकॉप्टर नहीं पहुंच सका. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की जायेगी व प्रदेश नेतृत्व के समक्ष इस बात को रख कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.