स्कूल के प्राचार्या पर शिक्षिका को पीटने का केस
रांची: धुर्वा थाना क्षेत्र एचइसी हाइस्कूल के प्राचार्या पर एक महिला शिक्षिका से मारपीट करने और अभद्र व्यवहार करने केस थाना में दर्ज किया गया है. केस महिला की लिखित शिकायत पर दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार घटना मंगलवार की है. स्कूल में ही में प्राचार्या और महिला शिक्षिका के बीच किसी बात […]
रांची: धुर्वा थाना क्षेत्र एचइसी हाइस्कूल के प्राचार्या पर एक महिला शिक्षिका से मारपीट करने और अभद्र व्यवहार करने केस थाना में दर्ज किया गया है. केस महिला की लिखित शिकायत पर दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार घटना मंगलवार की है. स्कूल में ही में प्राचार्या और महिला शिक्षिका के बीच किसी बात को विवाद हुआ था. इसी में प्राचार्या ने शिक्षिका के साथ धक्का मुक्की करते हुए उनके साथ दुर्व्यवहार किया. पुलिस का कहना है कि प्राचार्या ने अभी पूरे घटना में अपने को निर्दोष बताया है. मामले की जांच चल रही है. जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई होगी.