झरिया सीट से बेटे के बाद कुंती ने भी भरा परचा

कुंती के नामांकन से राजनीतिक पारा बढ़ामां-बेटा में एक के ही लड़ने की संभावना, स्क्रूटनी के बाद होगा फैसला मुख्य संवाददाता, धनबाद. झरिया विधायक कुंती देवी द्वारा बुधवार को झरिया से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने के बाद यहां का राजनीतिक माहौल गरमा गया. हालांकि, स्क्रूटनी के बाद यानी गुरुवार के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 11:02 PM

कुंती के नामांकन से राजनीतिक पारा बढ़ामां-बेटा में एक के ही लड़ने की संभावना, स्क्रूटनी के बाद होगा फैसला मुख्य संवाददाता, धनबाद. झरिया विधायक कुंती देवी द्वारा बुधवार को झरिया से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने के बाद यहां का राजनीतिक माहौल गरमा गया. हालांकि, स्क्रूटनी के बाद यानी गुरुवार के बाद तय होगा कि मां-बेटे में से कौन लड़ेगा चुनाव. बुधवार को कुंती देवी अपने सहयोगियों व रिश्तेदारों के साथ समाहरणालय स्थित झरिया विधानसभा क्षेत्र के आरओ सह एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) बीपीएल दास के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. मालूम हो कि विधायक कुंती सिंह के पुत्र संजीव सिंह ने सोमवार को ही झरिया से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया था. जबकि मंगलवार को उनके भतीजे नीरज सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया था. अब झरिया से एक ही परिवार के तीन सदस्य चुनाव मैदान में उतर गये हैं. हालांकि, विधायक या उनके पुत्र में से किसी एक का ही चुनाव लड़ना तय है. जानकारों के अनुसार पार्टी समर्थक किसी तरह के रिस्क लेने के मूड में नहीं हैं. इसलिए दो-दो सदस्यों से नामांकन कराया गया है. स्क्रूटनी में अगर दोनों का नामांकन पत्र वैद्य पाया गया, तो कुंती सिंह अपना नामांकन वापस ले लेंगी.

Next Article

Exit mobile version