टैक्स चोरी रोकने की रणनीति बनी
रांची: झारखंड सहित चार राज्यों के अधिकारियों ने कर चोरी करनेवाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की रणनीति बनायी. होटल बीएनआर में हुई उच्च स्तरीय बैठक में चारों राज्यों के वाणिज्य कर अधिकारियों ने एक-दूसरे के साथ आंकड़ों की साङोदारी करने का फैसला किया. राज्य के वाणिज्य कर आयुक्त एमआर मीणा की अध्यक्षता में बुधवार […]
रांची: झारखंड सहित चार राज्यों के अधिकारियों ने कर चोरी करनेवाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की रणनीति बनायी. होटल बीएनआर में हुई उच्च स्तरीय बैठक में चारों राज्यों के वाणिज्य कर अधिकारियों ने एक-दूसरे के साथ आंकड़ों की साङोदारी करने का फैसला किया.
राज्य के वाणिज्य कर आयुक्त एमआर मीणा की अध्यक्षता में बुधवार को बिहार, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा और उत्तर प्रदेश के वाणिज्यकर अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक हुई. राज्य के वाणिज्यकर आयुक्त ने एक राज्य के दूसरे राज्य के लिए सामग्रियों की खरीद-बिक्री के दौरान टैक्स की चोरी किये जाने के मामलों की जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि व्यापारी एक राज्य से दूसरे राज्य की सामग्रियों की ढुलाई से संबंधित दस्तावेज तैयार करते हैं. पर, दोनों राज्यों के बीच में पड़नेवाले राज्य में ही सामान उतार कर उसे बेच देते हैं और टैक्स की चोरी करते हैं. उन्होंने इस तरह के मामले में झारखंड के वाणिज्यकर विभाग द्वारा की गयी कार्रवाई और दर्ज करायी गयी प्राथमिकी की जानकारी दी. इसके बाद चारों राज्यों के अधिकारियों ने चेक पोस्ट से संबंधित आंकड़ों का प्रति माह आदान-प्रदान करने का फैसला किया.