इंडियन ओवसीज बैंक की एटीएम का उदघाटन
फोटो- अनगड़ा 1- एटीएम का उदघाटन करते अतिथि.अनगड़ा. गोंदलीपोखर बाजार में गुरुवार को इंडियन ओवसीज बैंक की एटीएम का उदघाटन किया गया़ उदघाटन आंचलिक महाप्रबंधक (कोलकाता) नीरज कुमार सक्सेना, क्षेत्रीय महाप्रबंधक के संतोष, बीके श्रीवास्तव व शाखा प्रबंधक संजय कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर आंचलिक महाप्रबंधक श्री सक्सेना ने कहा कि […]
फोटो- अनगड़ा 1- एटीएम का उदघाटन करते अतिथि.अनगड़ा. गोंदलीपोखर बाजार में गुरुवार को इंडियन ओवसीज बैंक की एटीएम का उदघाटन किया गया़ उदघाटन आंचलिक महाप्रबंधक (कोलकाता) नीरज कुमार सक्सेना, क्षेत्रीय महाप्रबंधक के संतोष, बीके श्रीवास्तव व शाखा प्रबंधक संजय कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर आंचलिक महाप्रबंधक श्री सक्सेना ने कहा कि एटीएम लग जाने से ग्रामीणों को लाभ मिलेगा. उदघाटन के मौके पर बैंक की कई शाखा के प्रबंधक, बैंक कर्मचारी, ग्राहक व ग्रामीण मौजूद थे़