जमुआरी गांव में फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू

फोटो : खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते जतरा समिति के अध्यक्ष व अन्यपिठोरिया . सिंगबोंगा जतरा के उपलक्ष्य में नावाटोली बाढू जमुवारी में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता गुरुवार को शुरू हुई. इसका उदघाटन जतरा समिति के अध्यक्ष संजय उरांव ने किया. प्रतियोगिता दो ग्रुप में आयोजित होगी, जिसमें 16-16 टीमें हिस्सा लेंगी. फाइनल 12 दिसंबर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 5:02 PM

फोटो : खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते जतरा समिति के अध्यक्ष व अन्यपिठोरिया . सिंगबोंगा जतरा के उपलक्ष्य में नावाटोली बाढू जमुवारी में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता गुरुवार को शुरू हुई. इसका उदघाटन जतरा समिति के अध्यक्ष संजय उरांव ने किया. प्रतियोगिता दो ग्रुप में आयोजित होगी, जिसमें 16-16 टीमें हिस्सा लेंगी. फाइनल 12 दिसंबर को खेला जायेगा. प्रतियोगिता के आयोजन में महेंद्र उरांव, शिबू भोक्ता, बोधन उरांव, छोटू मुंडा सहित संजय तिर्की, राजेश उरांव, सालिक लोहार, विजय कबरा, प्रेम टोप्पो, वीरेंद्र मुंडा, बीरबल उरांव, आनंद उरांव व अनु उरांव सहित अन्य सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं.