वोट में महत्व को समझें : बंधन तिग्गा

फोटो है मांडर 1 संकल्प दिलाते बंधन तिग्गा का़ 2 भीड़ कामतदाता जागरूकता अभियान के तहत सरना प्रार्थना सभा सम्मेलनमांडऱ प्रखंड के मुड़मा स्थित जतरा मैदान में गुरुवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सरना प्रार्थना सभा सम्मेलन का आयोजन किया गया़ इसमें मांडर, चान्हो, बेड़़ो, इटकी व लापुंग प्रखंड के सरना धर्मावलंबियों ने हिस्सा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 6:02 PM

फोटो है मांडर 1 संकल्प दिलाते बंधन तिग्गा का़ 2 भीड़ कामतदाता जागरूकता अभियान के तहत सरना प्रार्थना सभा सम्मेलनमांडऱ प्रखंड के मुड़मा स्थित जतरा मैदान में गुरुवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सरना प्रार्थना सभा सम्मेलन का आयोजन किया गया़ इसमें मांडर, चान्हो, बेड़़ो, इटकी व लापुंग प्रखंड के सरना धर्मावलंबियों ने हिस्सा लिया़ राजी पाड़हा प्रार्थना सभा मुड़मा की ओर से आयोजित इस सम्मेलन में सरना धर्मगुरु बंधन तिग्गा भी मौजूद थे. उन्होंने लोगों को लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में वोट के महत्व से अवगत कराया और कहा कि वोट से ही क्षेत्र व जनता के भविष्य की दिशा व दशा तय होती है. अगर अब भी हम इसके महत्व के नहीं समझेंगे, तो फिर हमे पांच साल तक पछताना होगा़ इस अवसर पर धर्मगुरु ने समाज में बदलाव के लिए सभी मतदाता को एकजुट होकर मतदान करने व चुनाव मे निर्णायक भूमिका निभाने का आह्वान किया. कहा : सभी संकल्प लें कि इस चुनाव में एक भी वोट को बेकार नहीं जाने देंगे और दो दिसंबर के चुनाव को पर्व की तरह मनायेंगे. सम्मेलन का संचालन बिरसा उरांव व अनिल उरांव ने किया़ इससे पहले सम्मेलन की शुरुआत सामूहिक रूप से सरना प्रार्थना के साथ की गयी. मौके पर डॉ करमा उरांव, कमले उरांव, सुशीला उरांव, शीला उरांव, मीना उरांव, रंथु उरांव, प्रमुख बुधुवा उरांव, विनोद उरांव, मघी उरांव, महादेव उरांव, नारायण उरांव, सहदेव उरांव, बिहारी उरांव, जीवन उरांव, सुखदेव उरांव, गोपाल उरांव, एतवा किस्पोट्टा, अशोक महली व नितेश उरांव सहित अन्य मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version