मतदान अधिकार है (27.11.2014)
बीएलओ से लें मतदाता परचीरांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता परची उपलब्ध करायी जा रही है. संबंधित जिला प्रशासन को परची मतदाताओं को मतदान के पूर्व उपलब्ध कराने का निर्देश चुनाव आयोग द्वारा दिया गया है. परची प्रत्येक मतदाता के घर पर पहुंचाने का अभियान चलाना है. रांची जिले के […]
बीएलओ से लें मतदाता परचीरांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता परची उपलब्ध करायी जा रही है. संबंधित जिला प्रशासन को परची मतदाताओं को मतदान के पूर्व उपलब्ध कराने का निर्देश चुनाव आयोग द्वारा दिया गया है. परची प्रत्येक मतदाता के घर पर पहुंचाने का अभियान चलाना है. रांची जिले के तमाड़, मांडर विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को परची घर-घर पहुंचायी गयी है. रांची जिले में संबंधित बीएलओ तृतीय चरण के मतदान के लिए 30 नवंबर तक मतदाता परची बांटेंगे. सभी मतदाताओं को परची प्राप्त हो जाये, इसके लिए मतदाताओं को भी जागरूक होना होगा. चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर, झारखंड के ऑफिशियल वेबसाइट से भी वोटर लिस्ट व मतदाता परची डाउनलोड किया जा सकता है.