2…300 नक्सली ने ले रखी थी पोजिशन
गारू. कोटाम कलस्टर से लौट रही पुलिस को टारगेट करने के लिए 250 – 300 नक्सली पूरी सड़क के किनारे पोजिशन लेकर जमे हुए थे. इस संबंध में टै्रक्टर चालक विरेंद्र उरांव समेत ग्रामीणों ने बताया कि जैसे ही पुलिस पहुंची, नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. गोलीबारी के दौरान जमेशर उरांव के घर की […]
गारू. कोटाम कलस्टर से लौट रही पुलिस को टारगेट करने के लिए 250 – 300 नक्सली पूरी सड़क के किनारे पोजिशन लेकर जमे हुए थे. इस संबंध में टै्रक्टर चालक विरेंद्र उरांव समेत ग्रामीणों ने बताया कि जैसे ही पुलिस पहुंची, नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. गोलीबारी के दौरान जमेशर उरांव के घर की दीवारों पर भी गोलीबारी हुई. उसने बताया कि जले ट्रैक्टरों में सरयू के रवि भगत के दो ट्रैक्टर, लातेहार परसही के धु्रप पासवान, राजा प्रसाद का समेत अन्य का शामिल है आठ में से छह ेट्रैक्टर पूरी तरह जल कर खाक हो गया.