बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली…ओके
फोटो 01 मतदाता जागरूकता रैली में शामिल बच्चे, शिक्षक,सेविका व मुखिया.मैक्लुस्कीगंज. मायापुर पंचायत स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय गरतुआ टोली के विद्यार्थियों ने गुरुवार को पोशक क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान लोगों से मतदान करने की अपील की गयी. रैली में मुखिया पुष्पा खलखो,चंदन गोराई, नुरजहां, तारा देवी, सीमा देवी, रजनी देवी, पूनम […]
फोटो 01 मतदाता जागरूकता रैली में शामिल बच्चे, शिक्षक,सेविका व मुखिया.मैक्लुस्कीगंज. मायापुर पंचायत स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय गरतुआ टोली के विद्यार्थियों ने गुरुवार को पोशक क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान लोगों से मतदान करने की अपील की गयी. रैली में मुखिया पुष्पा खलखो,चंदन गोराई, नुरजहां, तारा देवी, सीमा देवी, रजनी देवी, पूनम देवी, सुनीता कुजूर, चिंता देवी, संतोषी देवी, रमनी देवी, रतनी देवी समेत आंगनबाड़ी सेविका व विद्यार्थी शामिल हुए. इधर, लपरा पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी मतदाता जागरूकता रैली निकाली. रैली में मुखिया पुतुल देवी, रंजना गिरि, नेहा कुमारी, गीता गिरि, उषा चौधरी,सबिना खातून, लुसी बाड़ा, सबिता देवी, रीना देवी, कविता देवी, उर्मिला देवी, यशोदा नाग, विष्णु गंझू, पन्नु गंझू ,जयंती देवी आदि शामिल हुए.