भाजपा प्रत्याशी को पीएलएफआइ उग्रवादियों से जान का खतरा
सिमडेगा एसपी से प्रत्याशी मनोज नागेशिया ने की सुरक्षा की मांग रांची. कोलेबिरा से भाजपा के प्रत्याशी मनोज नागेशिया को पीएलएफआइ के उग्रवादियों से जान का खतरा है. इस वजह से उन्होंने सिमडेगा एसपी से सुरक्षा की मांग की है. इससे संबंधित पत्र भी उन्होंने गत 26 नवंबर को सिमडेगा एसपी के पास भेजा है. […]
सिमडेगा एसपी से प्रत्याशी मनोज नागेशिया ने की सुरक्षा की मांग रांची. कोलेबिरा से भाजपा के प्रत्याशी मनोज नागेशिया को पीएलएफआइ के उग्रवादियों से जान का खतरा है. इस वजह से उन्होंने सिमडेगा एसपी से सुरक्षा की मांग की है. इससे संबंधित पत्र भी उन्होंने गत 26 नवंबर को सिमडेगा एसपी के पास भेजा है. उन्होंने बताया कि चुनाव की वजह से कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंड में पीएलएफआइ के उग्रवादियों की सक्रियता बढ़ गयी है. इस वजह से प्रचार के दौरान पीएलएफआइ के उग्रवादियों से जान का खतरा बढ़ गया है. पुलिस से कहा गया है कि पूरे 24 घंटे तक सुरक्षा प्रदान करें. मनोज नागेशिया ने बताया कि वह सुबह छह बजे से चुनाव प्रचार में जुट जाते हैं, लेकिन पुलिस उनके साथ सिर्फ शाम के छह बजे तक रहती है. इस वजह से वह शाम छह बजे के बाद उग्रवादियों के भय के कारण कुछ इलाके में नहीं जा पाते. सुरक्षा के लिए डीजीपी जारी कर चुके आदेश चुनाव आयोग के निर्देश पर डीजीपी प्रत्याशियों की सुरक्षा के लिए निर्देश जारी कर चुके हैं. जिसमें डीजीपी ने संबंधित जिलों के एसपी को बताया है कि पीएलएफआइ और नक्सलियों के आतंक के कारण प्रत्याशियों की सुरक्षा को खतरा है. इसलिए विशेष रूप से राष्ट्रीय दल एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के प्रत्याशी को आचार संहिता के दायरे में रह कर पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध करायी जाये.