भारत-चीन के उद्योगपतियांे के बीच करार

नयी दिल्ली. भारत व चीन के उद्योगपतियांे ने करीब 2.4 अरब डॉलर (14,800 करोड़ रुपये) की परियोजनाओं के लिए सहमति के ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं. इसमंे गुजरात मंे इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर की 1.5 अरब डॉलर की परियोजना का समझौता भी शामिल है. चीन के करीब 100 उद्योगपतियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 6:02 PM

नयी दिल्ली. भारत व चीन के उद्योगपतियांे ने करीब 2.4 अरब डॉलर (14,800 करोड़ रुपये) की परियोजनाओं के लिए सहमति के ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं. इसमंे गुजरात मंे इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर की 1.5 अरब डॉलर की परियोजना का समझौता भी शामिल है. चीन के करीब 100 उद्योगपतियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने यहां भारतीय उद्योगपतियांे के साथ विचार-विमर्श किया. इसमंे दोनांे देशांे के बीच आर्थिक संपर्क को और गहरा व व्यापक बनाने पर विचार हुआ. चीन के प्रतिनिधिमंडल मंे अलीबाबा के संस्थापक अरबपति जैक मा भी शामिल हैं. इस बैठक का आयोजन उद्योग मंडल फिक्की ने झेजियांग फेडरेशन ऑफ इंडस्टरी एंड कॉमर्स तथा चीनी दूतावास के सहयोग से किया था.

Next Article

Exit mobile version