उत्तराखंड त्रसदी

आधुनिक ग्रुप के 3385 कर्मचारी व रिम्स के सभी चिकित्सक व कर्मचारी अपने एक दिन का वेतन उत्तराखंड त्रसदी के पीड़ित परिवार को देंगे रांची: समाहरणालय के भी विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व कर्मचारी अपने एक दिन का वेतन देंगे. उत्तराखंड के पीड़ितों की सहायता के लिए शुक्रवार को इडू केयल प्वाइंट की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:53 PM

आधुनिक ग्रुप के 3385 कर्मचारी व रिम्स के सभी चिकित्सक व कर्मचारी अपने एक दिन का वेतन उत्तराखंड त्रसदी के पीड़ित परिवार को देंगे

रांची: समाहरणालय के भी विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व कर्मचारी अपने एक दिन का वेतन देंगे. उत्तराखंड के पीड़ितों की सहायता के लिए शुक्रवार को इडू केयल प्वाइंट की ओर से 28100 रुपये की राशि इकट्ठा की गयी.

शहीद की मां व भाई का ब्लड सैंपल भेजा
रांची: उत्तराखंड में राहत कार्य के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए कोडरमा निवासी आइटीबीपी के जवान संतोष पासवान का ब्लड सैंपल शुक्रवार को कोलकाता भेजा गया. रांची एयरपोर्ट पर एनडीआरएफ के सदस्य ने बताया कि वह शहीद के गांव सतगांवा गये थे. वहां उनकी मां देवंती देवी और बड़े भाई शिवनंदन का ब्लड सैंपल लिया गया. सैंपल कोलकाता भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version