मलेशिया से की गयी हैकिंग

रांची: कलवरी गोसपल म्युनिसिपल चर्च के मेल आइडी को हैक कर 64 लाख रुपये के ठगी के मामले में पुलिस जांच में जुट गयी है. इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिन्हा के अनुसार आइपी आइडी लोकेशन से इसकी पुष्टि हुई है कि ई-मेल मलेशिया से आया था.... राज्य के साइबर सेल के सीटीओ विनीत कुमार इस मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:53 PM

रांची: कलवरी गोसपल म्युनिसिपल चर्च के मेल आइडी को हैक कर 64 लाख रुपये के ठगी के मामले में पुलिस जांच में जुट गयी है. इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिन्हा के अनुसार आइपी आइडी लोकेशन से इसकी पुष्टि हुई है कि ई-मेल मलेशिया से आया था.

राज्य के साइबर सेल के सीटीओ विनीत कुमार इस मामले की जांच करेंगे. बताया जाता है कि सिमडेगा में अस्पताल का निर्माण हो रहा है. उसी अस्पताल के निर्माण के लिए रुपये की मांग की गयी थी. पुलिस की मानें, तो ठगी के मामले में गोसपल म्युनिसिपल चर्च के लोगों का हाथ हो सकता है

पुलिस के मुताबिक बड़ी रकम की मांग मेल से की गयी, तो एमजे कुट्टी ने तफ्तीश क्यों नहीं की. उन्होंने फोन पर शुरू में ही बात क्यों नहीं की. रकम पांच अकाउंट में डाले गये. ठगी का तब चला जब ट्रस्टी ने फोन कर निदेशक को बताया कि अब ट्रस्ट के अकाउंट में चार पांच हजार रुपये ही बचे हैं.