लातेहार : घेराबंदी के बीच बड़े माओवादी भागे

रांची/लातेहार: लातेहार में पुलिस घेराबंदी के बीच भाकपा माओवादी के बड़े नेता भाग निकले. अपुष्ट सूचना के मुताबिक ये लोग गुरुवार की रात बेतला व टाइगर प्रोजेक्ट के जंगली रास्तों से होते हुए छत्तीसगढ़ की सीमा में प्रवेश कर गये हैं. हालांकि एसपी डॉ माइकल राज एस के अनुसार, माओवादियों के जमावड़े की सूचना पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:53 PM

रांची/लातेहार: लातेहार में पुलिस घेराबंदी के बीच भाकपा माओवादी के बड़े नेता भाग निकले. अपुष्ट सूचना के मुताबिक ये लोग गुरुवार की रात बेतला व टाइगर प्रोजेक्ट के जंगली रास्तों से होते हुए छत्तीसगढ़ की सीमा में प्रवेश कर गये हैं.

हालांकि एसपी डॉ माइकल राज एस के अनुसार, माओवादियों के जमावड़े की सूचना पर चलाये जा रहे ऑपरेशन जाल-चार (चौथा फेज) में जवानों ने माओवादियों को घेर रखा है. अभियान के चौथे दिन भी नक्सलियों से मुठभेड़ जारी थी. इधर, शुक्रवार को डीजीपी राजीव कुमार और सीआरपीएफ आइजी एमवी राव लातेहार पहुंचे.

अभियान की समीक्षा की. आगे की रणनिती बनायी. कुमंडीह व कटिया जंगल का हवाई सव्रे किया. डीआइजी आरके धान ने बताया कि अब तक मारे गये माओवादियों के शव बरामद नहीं हो पाये हैं. नक्सली पहले से पहाड़ी पर मोरचाबंदी किये हुए हैं.

पुलिस धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है. पिछले छह माह से जिले में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चल रहा है. पुलिस सरयू व लात जैसे माओवादियों के गढ़ को मुक्त करा चुकी है. लेकिन माओवादी भी पुलिस अभियान को चुनौती के रूप में ले रखे हैं. लड़ाई को जारी रखे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version