कर्म व जन्मभूमि के विकास के लिए काम करूंगा : जयशंकर पाठक

27हैज7 में- कांग्रेस प्रत्याशी जयशंकर पाठक जनसंपर्क करते. हजारीबाग. सदर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जयशंकर पाठक मतदाताओं से पुराने रिश्तों की याद दिला कर समर्थन मांग रहे हैं. उन्होंने लोगों से कहा कि स्व लंबोदर पाठक का क्षेत्र से जो जुड़ाव रहा है सभी लोगों से पारिवारिक रिश्ता बना रहा है. जो संस्कार पाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 8:02 PM

27हैज7 में- कांग्रेस प्रत्याशी जयशंकर पाठक जनसंपर्क करते. हजारीबाग. सदर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जयशंकर पाठक मतदाताओं से पुराने रिश्तों की याद दिला कर समर्थन मांग रहे हैं. उन्होंने लोगों से कहा कि स्व लंबोदर पाठक का क्षेत्र से जो जुड़ाव रहा है सभी लोगों से पारिवारिक रिश्ता बना रहा है. जो संस्कार पाया हूं उसी के तहत राजनीति के क्षेत्र में काम भी कर रहा हूं. हमेशा हजारीबाग के विकास करने का सपना देखता हूं. कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवार बना कर एक मौका दिया है अपने कर्म भूमि और जन्मभूमि में काम करने का. जयशंकर पाठक ने कहा कि हजारीबाग विधानसभा की जनता के दिलों में मैं हूं. मेरा परिवार है और मैं सभी मतदाताओं से आशीर्वाद मांग रहा हूं. कटकमसांडी प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क के दौरान पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य केंद्र की समस्याओं को सुनने के बाद कहा कि इस दुख को मैं समझ सकता हूं. मैं भी हजारीबाग में पला और बढ़ा हूं. जनसमस्याओं के समाधान के लिए सड़क से सदन तक लड़ंूगा. जनसंपर्क अभियान में कई कांग्रेसी नेता शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version