संजय सिन्हा की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित
डीएसपी के अनुरोध पर एडीजी ने गठित की टीमरांची. ज्रेडा में सोलर लाइट खरीद मामले में करोड़ों की गड़बड़ी में शामिल ज्रेडा के पूर्व निदेशक संजय सिन्हा सहित चार लोगों की गिरफ्तारी के लिए निगरानी के अफसरों की एक टीम गठित की गयी है. मामले में संजय सिन्हा के अलावा जिन अन्य लोगों की तलाश […]
डीएसपी के अनुरोध पर एडीजी ने गठित की टीमरांची. ज्रेडा में सोलर लाइट खरीद मामले में करोड़ों की गड़बड़ी में शामिल ज्रेडा के पूर्व निदेशक संजय सिन्हा सहित चार लोगों की गिरफ्तारी के लिए निगरानी के अफसरों की एक टीम गठित की गयी है. मामले में संजय सिन्हा के अलावा जिन अन्य लोगों की तलाश निगरानी को है, उनमें सोलर लाइट आपूर्ति करनेवाली कंपनी के सत्येन कस्तूरी, एएन विजय राघवन, ज्रेडा के तत्कालीन परियोजना पदाधिकारी विमलेंदू कुमार राय और जे्रडा के एक अन्य तत्कालीन परियोजना पदाधिकारी प्रकाश कुमार शामिल हैं. निगरानी के एक अधिकारी के अनुसार संजय सिन्हा की तलाश में अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित उनके आवास में छापेमारी की जा चुकी है, लेकिन संजय सिन्हा का सुराग नहीं मिला. संजय सिन्हा सहित अन्य की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है. उल्लेखनीय है कि अभी तक की जांच में निगरानी को जो तथ्य मिले हैं, उसके अनुसार ज्रेडा के तत्कालीन अधिकारियों ने सोलर लाइट की आपूर्ति के लिए हैदराबाद की कंपनी पीपीएस से जुड़े सुमित अग्रवाल के साथ एग्रीमेंट किया था, लेकिन सुमित अग्रवाल नाम का कोई व्यक्ति कंपनी में काम ही नहीं करता है. जांच में शामिल जिन लोगों पर आरोप सही पाये गये, उनके खिलाफ निगरानी डीएसपी मिथिलेश कुमार पहले ही वारंट ले चुके थे. डीएसपी ने पूर्व में मामले में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए एडीजी से टीम गठित करने का अनुरोध किया था. इसी के आधार पर टीम का गठन किया गया है.