ट्रक-बोलेरो की टक्कर में चालक की मौत
पिस्कानगड़ी . रांची-गुमला मार्ग पर नगड़ी थाना क्षेत्र में सपारोम के समीप बुधवार की रात दो वाहनों के बीच हुई सीधी टक्कर में एक वाहन के चालक की मौत हो गयी. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. घटना रात करीब 9:30 बजे की है. बताया जा […]
पिस्कानगड़ी . रांची-गुमला मार्ग पर नगड़ी थाना क्षेत्र में सपारोम के समीप बुधवार की रात दो वाहनों के बीच हुई सीधी टक्कर में एक वाहन के चालक की मौत हो गयी. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. घटना रात करीब 9:30 बजे की है. बताया जा रहा है कि घाघरा थाना क्षेत्र के चपका निवासी राजेश साहू (30) अपने परिजन को छोड़ने बोलेरो (जेएच 01 यू-4915) से रांची आये थे. परिजन को रांची छोड़ने के बाद राजेश साहू अपने घर के लिए निकले. इसी बीच रात करीब 9:30 बजे एचपी सर्विस स्टेशन सपारोम के समीप विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे एक ट्रक (सीजी04 जेबी-6612) से बोलेरो की सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो खेत में पलट गयी. ग्रामीणों के सहयोग से चालक को बोलेरो से बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. ट्रक चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा.