10 लाख लेवी मांगनेवाले को थाना से जमानत
रांची. पीएलएफआइ उग्रवादी के नाम पर बिजली विभाग बूटी प्रक्षेत्र के सहायक विद्युत अभियंता सुदामा राय से लेवी मांगने के आरोप में गिरफ्तार द्वारिका महतो को गुरुवार को सदर थाना से जमानत पर छोड़ दिया गया. पुलिस का कहना है कि सुदामा राय ने घटना को लेकर जो लिखित शिकायत की थी, उसमें सिर्फ 10 […]
रांची. पीएलएफआइ उग्रवादी के नाम पर बिजली विभाग बूटी प्रक्षेत्र के सहायक विद्युत अभियंता सुदामा राय से लेवी मांगने के आरोप में गिरफ्तार द्वारिका महतो को गुरुवार को सदर थाना से जमानत पर छोड़ दिया गया. पुलिस का कहना है कि सुदामा राय ने घटना को लेकर जो लिखित शिकायत की थी, उसमें सिर्फ 10 लाख रुपये लेवी मांगने का उल्लेख था. जिसके आधार पर भादवि की धारा 385 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था. धारा जमानती होने के कारण उसे जमानत दी गयी. उल्लेखनीय है कि कुचू निवासी द्वारिका महतो का दो लाख रुपये राहुल के पास बकाया था. बकाया रुपये नहीं देने पर उसने राहुल को फंसाने के लिए उसके नाम पर सिम निकाल कर सहायक अभियंता को लेवी के लिए फोन किया था. पुलिस ने द्वारिका महतो को कुचू स्थित उसके घर से गत बुधवार की रात गिरफ्तार किया था.