तिरुपति ज्वेलर्स में लगन कलेक्शन
रांची. मेन रोड स्थित तिरुपति ज्वेलर्स में लगन का कलेक्शन पेश किया गया है. यहां लाइट वेट व फैंसी ज्वेलरी उतारी गयी है. इसमें सेट, टीका, चेन, मंगलसूत्र, कंगन, अंगूठी, ब्रासलेट में नये डिजाइन लाये गये हैं. प्रतिष्ठान के संचालक ने बताया कि यहां हॉलमार्क ज्वेलरी उपलब्ध करायी गयी है. सोने की कीमत को देखते […]
रांची. मेन रोड स्थित तिरुपति ज्वेलर्स में लगन का कलेक्शन पेश किया गया है. यहां लाइट वेट व फैंसी ज्वेलरी उतारी गयी है. इसमें सेट, टीका, चेन, मंगलसूत्र, कंगन, अंगूठी, ब्रासलेट में नये डिजाइन लाये गये हैं. प्रतिष्ठान के संचालक ने बताया कि यहां हॉलमार्क ज्वेलरी उपलब्ध करायी गयी है. सोने की कीमत को देखते हुए खरीदारी के लिए यह बेहतरीन समय है.