अब प्रत्याशियों के भी दिखेंगे होर्डिंग बैनर

-सुदेश महतो का डीपीएस से एचइसी गेट तक 70 केयोस्क लगेगा-सीमा शर्मा को चार होर्डिंग की अनुमति मिली,राजीव रंजन को 16 व नवीन जायसवाल को आठ होर्डिंग मिलेंगेवरीय संवाददाता रांचीविभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में अब प्रत्याशियों के भी होर्डिंग देखने को मिलेंगे. प्रत्याशियों को होर्डिंग लगाने की अनुमति मिल गयी है. अब तक हटिया प्रत्याशी सीमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 10:02 PM

-सुदेश महतो का डीपीएस से एचइसी गेट तक 70 केयोस्क लगेगा-सीमा शर्मा को चार होर्डिंग की अनुमति मिली,राजीव रंजन को 16 व नवीन जायसवाल को आठ होर्डिंग मिलेंगेवरीय संवाददाता रांचीविभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में अब प्रत्याशियों के भी होर्डिंग देखने को मिलेंगे. प्रत्याशियों को होर्डिंग लगाने की अनुमति मिल गयी है. अब तक हटिया प्रत्याशी सीमा शर्मा, आजसू के सुदेश महतो, जेवीएम के राजीव रंजन मिश्रा व नवीन जायसवाल ने होर्डिंग लगाने की अनुमति मांगी थी, जो मिल गयी है. अनुमति मिलते ही प्रत्याशियों ने तैयारी शुरू कर दी है. आजसू प्रत्याशी सुदेश महतो के डीपीएस से एचइसी गेट तक 70 केयोस्क लगेंगे. वहीं सुदेश ने एलइडी वैन की भी अनुमति मांगी है. जबकि, सीमा शर्मा ने आठ जगहों पर होर्डिंग लगाने की अनुमति मांगी है. इनमें से चार स्थानों के लिए अनुमति मिल गयी है. जेवीएम से राजीव रंजन मिश्रा ने 16 व हटिया से प्रत्याशी नवीन जायसवाल ने आठ होर्डिंग लगाने की अनुमति मांगी है. प्रशासन ने अनुमति प्रदान कर दी है.30 नवंबर तक बटेंगे परची: मतदाता परची वितरण का कार्य शुरू हो गया है. 30 नवंबर तक परची बांटने का काम चलेगा. तमाड़ व मांडर विधानसभा क्षेत्र में परची बांटने का काम लगभग खत्म हो गया है.

Next Article

Exit mobile version