डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे गिरा
मुंबई. विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कमजोर कारोबार में रुपये में दो दिन से जारी बढ़त पर गुरुवार को विराम लग गया. डॉलर के मुकाबले यह तीन पैसे गिर कर 61.87 रुपये पर बंद हुआ. विदेशी मुद्रा विनिमय डीलरों के अनुसार, आयातकों की तरफ से मासांत डॉलर मांग निकलने से रुपये में गिरावट रही. कारोबार […]
मुंबई. विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कमजोर कारोबार में रुपये में दो दिन से जारी बढ़त पर गुरुवार को विराम लग गया. डॉलर के मुकाबले यह तीन पैसे गिर कर 61.87 रुपये पर बंद हुआ. विदेशी मुद्रा विनिमय डीलरों के अनुसार, आयातकों की तरफ से मासांत डॉलर मांग निकलने से रुपये में गिरावट रही. कारोबार के दौरान एक समय रुपया 61.92 रुपये प्रति डॉलर तक गिर गया, लेकिन स्थानीय शेयर बाजार में सकारात्मक रुख बनने के बाद पूंजी का अनवरत प्रवाह जारी रहने से रुपये में नुकसान कम हुआ. डीलरों का कहना है कि दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े आने से पहले बाजार में सतर्कता का रुख था. अगले सप्ताह रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा पर भी नजर है. डॉलर के मुकाबले रुपये में कारोबार की शुरुआत 61.81 पर हुई. उसके बाद यह 61.80 से लेकर 61.92 रुपये के दायरे में रहा. समाप्ति पर पिछले दिन के मुकाबले तीन पैसे यानी 0.05 प्रतिशत घट कर 61.87 पर बंद हुआ. रिजर्व बैंक ने गुरुवार को डॉलर-रुपया संदर्भ दर 61.86 रुपये प्रति डॉलर और यूरो-रुपये के लिए 77.3746 रुपये तय की थी.