भाजपा ही कर सकती है झारखंड का विकास : बाबुल सुप्रियो

भाजपा ही कर सकती है झारखंड का विकास : बाबुल सुप्रियो फोटो है ऋषि-8 का -केंद्रीय नगर विकास राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो ने इस्ट बंगाल कॉलोनी में चुनावी सभा को किया संबोधित वरीय संवाददाता, जमशेदपुर राज्य का विकास भाजपा ही कर सकती है. झारखंड में अब तक गंठबंधन की सरकार बनने के कारण विकास नहीं हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 11:02 PM

भाजपा ही कर सकती है झारखंड का विकास : बाबुल सुप्रियो फोटो है ऋषि-8 का -केंद्रीय नगर विकास राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो ने इस्ट बंगाल कॉलोनी में चुनावी सभा को किया संबोधित वरीय संवाददाता, जमशेदपुर राज्य का विकास भाजपा ही कर सकती है. झारखंड में अब तक गंठबंधन की सरकार बनने के कारण विकास नहीं हो पाया है. इस बार जनता भाजपा को बहुमत दे, भाजपा राज्य का विकास करेगी. उक्त बातें गुरुवार को आसनसोल (बंगाल) के सांसद सह केंद्रीय नगर विकास राज्य मंत्री सह गायक बाबुल सुप्रियो ने कही. श्री सुप्रियो ने गुरुवार को सीतारामडेरा इस्ट बंगाल कॉलोनी में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास मौजूद थे. केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि भाजपा एक परिवार की तरह है. इस परिवार से उन्हें काफी स्नेह व प्यार मिला है. झारखंड में विकास की काफी संभावनाएं हैं. पूर्ण बहुमत की सरकार बनने से राज्य को विकसित बनाया जा सकता है. भाजपा प्रत्याशी रघुवर दास के बारे में उन्होंने कहा कि इनके बारे में काफी कुछ सुना था. यहां आकर मालूम हो गया कि क्यों उनकी जीत सुनिश्चित है. विकास पुरुष को निश्चित रूप से जीतना चाहिए. उन्होंने आग्रह करने पर कवि रवींद्रनाथ टैगोर की ये पंक्तियां सुनायी ‘जोदि तुमार डाक सुने केऊ ना आसे, तुमी एकला चलो रे. इससे पूर्व स्वागत भाषण समाजसेवी अचिंतम गुप्ता ने दिया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन मंडल अध्यक्ष गुंजन यादव ने किया.

Next Article

Exit mobile version