कोलकाता रैली को लेकर अड़े अमित शाह
कोलकाता. कोलकाता में रैली को लेकर ममता बनर्जी और भाजपा के बीच टकराव की स्थिति गहराती जा रही है. रविवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की कोलकाता में रैली होनी थी, लेकिन सिटी कॉरपोरेशन ने इसकी अनुमति नहीं दी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा कि रैली करने के लिए हम दो बार […]
कोलकाता. कोलकाता में रैली को लेकर ममता बनर्जी और भाजपा के बीच टकराव की स्थिति गहराती जा रही है. रविवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की कोलकाता में रैली होनी थी, लेकिन सिटी कॉरपोरेशन ने इसकी अनुमति नहीं दी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा कि रैली करने के लिए हम दो बार कोर्ट जा चुके हैं. रैली को लेकर भाजपा शुक्रवार को तीसरी बार कोलकाता हाइकोर्ट जायेगी और उस स्थान पर रैली करने की अनुमति मांगेगी. इस बीच, राहुल सिन्हा ने कहा कि उन्होंने गुरुवार को अमित शाह से बात की. शाह ने कहा है कि वह रविवार को विक्टोरिया हाउस के बाहर रैली के लिए पहुंचेंगे. राहुल ने कहा कि कोर्ट का फैसला हमारे पक्ष में होगा.