निगम की दुकान को लॉज बना कर लेते थे किराया
एक सप्ताह में जवाब मांगा रांची : नगर निगम की दुकान को किराये पर लेकर उसमें लॉज बनाने व उससे किराया लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में नगर निगम ने गुरुवार को अपर बाजार के तीन दुकानदारों को नोटिस जारी किया है. यह नोटिस चमरी मिस्त्री, कमलेश साहु व राजकुमार साहु […]
एक सप्ताह में जवाब मांगा
रांची : नगर निगम की दुकान को किराये पर लेकर उसमें लॉज बनाने व उससे किराया लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में नगर निगम ने गुरुवार को अपर बाजार के तीन दुकानदारों को नोटिस जारी किया है. यह नोटिस चमरी मिस्त्री, कमलेश साहु व राजकुमार साहु के नाम है.
निगम ने इन तीन दुकानों की जांच की थी, जिसमें चमरी मिस्त्री ने अपनी दुकान को दारोगा सिंह को दे दिया है. वहीं कमलेश साहू व राजकुमार साहू ने निगम की दुकान के स्वरूप को बदल कर उसे लॉज में तब्दील कर दिया. नगर निगम ने इसे एग्रीमेंट का उल्लंघन मानते हुए संबंधित दुकानदारों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में जवाब मांगा है.
88 दुकानों को दिया जायेगा नोटिस: नगर निगम अपर बाजार के सभी बंदोबस्त किये गये दुकानों की जांच करेगा. प्रथम चरण में नगर निगम ने बाजार टांड़ की 88 दुकानों की जांच करवायी थी, जिसमें सभी में विचलन पाया गया है. निगम अब इन दुकानदारों को नोटिस भेजने की तैयारी में है.