खंडहर बन रहा है डकरा डिस्पेंसरी का भवन….ओके
डकरा फोटो – खंडहर हो रहा डिस्पेंसरी का भवन 8डकरा. लाखों रुपये की लागत से अस्सी के दशक में बने डकरा डिस्पेंसरी को दो साल पहले प्रबंधन ने बंद कर दिया. डिस्पेंसरी को डकरा सेंट्रल अस्पताल में मर्ज कर सभी संसाधनों को अस्पताल को सौंप दिया गया है. इसके बाद डिस्पेंसरी भवन का लावारिस छोड़ […]
डकरा फोटो – खंडहर हो रहा डिस्पेंसरी का भवन 8डकरा. लाखों रुपये की लागत से अस्सी के दशक में बने डकरा डिस्पेंसरी को दो साल पहले प्रबंधन ने बंद कर दिया. डिस्पेंसरी को डकरा सेंट्रल अस्पताल में मर्ज कर सभी संसाधनों को अस्पताल को सौंप दिया गया है. इसके बाद डिस्पेंसरी भवन का लावारिस छोड़ दिया गया. अस्सी के दशक में इसी भवन से एनके एरिया का क्षेत्रीय अस्पताल चलता था. डकरा स्टेडियम की चहारदीवारी से सटा उक्त भवन की खिड़की व दरवाजे चोरी हो चुके हैं. दिन-रात यहां असामाजिक तत्वों का अड्डा लगा रहता है. प्रबंधन की अनदेखी से भवन खंडहर बनता जा रहा है.