लालू और मुलायम बनेंगे समधी

त्रलालू की बेटी राजलक्ष्मी की मुलायम के पोते तेज प्रताप से दिसंबर में सगाई, शादी फरवरी मेंएजेंसियां, नयी दिल्लीजनता परिवार के दो सदस्य जल्दी ही रिश्तेदार बनने जा रहे हैं. खबर है कि लालू प्रसाद की बेटी राजलक्ष्मी की शादी मुलायम सिंह यादव के पोते से तेज प्रताप यादव से तय हुई है. दिसंबर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 5:01 PM

त्रलालू की बेटी राजलक्ष्मी की मुलायम के पोते तेज प्रताप से दिसंबर में सगाई, शादी फरवरी मेंएजेंसियां, नयी दिल्लीजनता परिवार के दो सदस्य जल्दी ही रिश्तेदार बनने जा रहे हैं. खबर है कि लालू प्रसाद की बेटी राजलक्ष्मी की शादी मुलायम सिंह यादव के पोते से तेज प्रताप यादव से तय हुई है. दिसंबर में दोनों की सगाई और फरवरी में शादी हो सकती है. तेज हाल ही में मुलायम की पारंपरिक सीट मैनपुरी से लोकसभा के लिए चुने गये हैं.1990 के दशक में पिछड़ों के नेतृत्व के सवाल पर मुलायम और लालू अलग हो गये थे. बाद में मुलायम ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि कांग्रेस के दबाव में जब देवेगौड़ा को प्रधानमंत्री पद से हटाया गया, तो उनका प्रधानमंत्री बनना लगभग तय हो गया था. लेकिन, लालू प्रसाद ने वीटो कर दिया और उनकी (मुलायम सिंह यादव) जगह इंद्र कुमार गुजराल प्रधानमंत्री बन गये.अब जबकि एक बार फिर जनता परिवार एकजुट हो रहा है. मुलायम और लालू समधी बनने जा रहे हैं, भाजपा के विरोधी दलों में उम्मीद जगी है कि विपक्ष एकजुट होगा और जनता पार्टी से निकली सभी पार्टियों का विलय हो जायेगा. पिछले दिनों नयी दिल्ली में मुलायम सिंह यादव के घर हुई जनता परिवार के सभी दलों की बैठक के बाद नीतीश कुमार ने भी कहा था कि भविष्य में पार्टियों के विलय पर विचार किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version