नगड़ी में डाक विभाग की कार्यशाला
डाकघर में सुरक्षित रहता है लोगों का निवेश : रितेशपिस्कानगड़ी. केंद्रीय डाक विभाग की ओर से शुक्रवार को नगड़ी के डब्ल्यू जॉन मल्टीपरपस स्कूल परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा व डाकघर मंे खाता खोलने के संबंध में जानकारी उपलब्ध करायी गयी. कार्यशाला में सब […]
डाकघर में सुरक्षित रहता है लोगों का निवेश : रितेशपिस्कानगड़ी. केंद्रीय डाक विभाग की ओर से शुक्रवार को नगड़ी के डब्ल्यू जॉन मल्टीपरपस स्कूल परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा व डाकघर मंे खाता खोलने के संबंध में जानकारी उपलब्ध करायी गयी. कार्यशाला में सब डिवीजन के डाक निरीक्षक रितेश कुमार ने कहा डाक भारत सरकार का एक उपक्रम है. इसे डाक कर्मियों को समझने की आवश्यकता है कि इसमें लोगों का निवेश सुरक्षित रहता है और इसका सुनिश्चित लाभ आम पब्लिक तक पहुंचता है. डाक कर्मी गांवों में जायें और विभाग द्वारा प्रदत्त बीमा, निवेश सहित योजनाओं की जानकारी दें. खाता खोलने के लिए प्रेरित करें, ताकि दिया हुआ लक्ष्य शीघ्र पूरा हो सके. मौके पर रामगढ़ के सहायक डाक अधीक्षक अजय कुमार, उत्तरी अनुमंडल के डाक निरीक्षक विश्वजीत राय, खंूटी अनुमंडल के डाक निरीक्षक आशुतोष सिन्हा ने भी डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा के बारे में बताया. कार्यशाला में अरुण तिवारी, रामचंद्र साहू, प्रभुनाथ तिवारी, जगदीश यादव, बिनोद मिश्रा, दीपक दुबे, लक्ष्मी नारायण सिंह, उमेश तिवारी, लाल राजेश नाथ शाहदेव, शंकर सिंह, नवल किशोर महतो, रामू उरांव व भोला सिंह सहित नगड़ी, बेड़ो, इटकी, रातू व नगजूआ सहित कई जगहों के डाककर्मी उपस्थित थे.