ओके….राजन मेहता ने आभार जताया
विश्रामपुर (पलामू). झाविमो के विश्रामपुर विस प्रत्याशी ने विश्रामपुर व पांडु प्रखंड में क्षेत्र भ्रमण किया़ क्षेत्र भ्रमण के दौरान मतदाताओं को झाविमो के पक्ष में मतदान करने के लिए आभार व्यक्त किया़ पत्रकारों से बात करते हुए राजन मेहता ने कहा कि चुनाव के बाद सभी प्रत्याशी क्षेत्र से गायब हो गये हैं़ वहीं […]
विश्रामपुर (पलामू). झाविमो के विश्रामपुर विस प्रत्याशी ने विश्रामपुर व पांडु प्रखंड में क्षेत्र भ्रमण किया़ क्षेत्र भ्रमण के दौरान मतदाताओं को झाविमो के पक्ष में मतदान करने के लिए आभार व्यक्त किया़ पत्रकारों से बात करते हुए राजन मेहता ने कहा कि चुनाव के बाद सभी प्रत्याशी क्षेत्र से गायब हो गये हैं़ वहीं मैं क्षेत्र में घुम कर मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए धन्यवाद दे रहा हंू़ बाकी सारे लोग सिर्फ चुनाव के समय ही जनता के बीच में आते हैं़ मैं तो हमेशा जनता के बीच ही रहा हूं़ चुनाव में जनता नें इस बात को समझते हुए मतदान किया है़ श्री मेहता ने दावा किया कि मेरी जीत तय है़ जीत-हार का अंतर भले ही कम या ज्यादा हो़ क्षेत्र भ्रमण में उनके साथ कन्हाई मेहता, सुलेमान अंसारी, उस्मान अंसारी, नवी अंसारी, नइमुद्दीन अंसारी, प्रसाद यादव, नरेश यादव, धमेंर्द्र ठाकुर, आशीष चंद्रवंशी सहित कई लोग शामिल थे़