सिंगापुर दंगा : एक भारतीय को तीन बेंत मारने की सजा
सिंगापुर. पिछले साल सिंगापुर के लिटिल इंडिया इलाके में हुए दंगों में शामिल होने के दोषी एक भारतीय नागरिक को शुक्रवार को तीन बार बेंत मारे जाने की सजा सुनायी गयी. मामले में उसे पहले ही 25 महीने के जेल की सजा हो चुकी है. मीडिया में आयी खबरों के अनुसार 42 वर्षीय समीयप्पन सेलाथुराई […]
सिंगापुर. पिछले साल सिंगापुर के लिटिल इंडिया इलाके में हुए दंगों में शामिल होने के दोषी एक भारतीय नागरिक को शुक्रवार को तीन बार बेंत मारे जाने की सजा सुनायी गयी. मामले में उसे पहले ही 25 महीने के जेल की सजा हो चुकी है. मीडिया में आयी खबरों के अनुसार 42 वर्षीय समीयप्पन सेलाथुराई को दंगों में उसकी भूमिका के लिए इस साल 14 अगस्त को 25 महीने के जेल की सजा सुनायी गयी थी. सहायक सरकारी वकील (डीपीपी) सेल्लकुमारन सेल्लमुत्थू ने हाइकोर्ट में न्यायमूर्ति चान सेंग ओन से कहा कि समीयप्पन को मिली जेल की सजा ‘स्पष्ट रूप से अपर्याप्त’ है, क्योंकि उसने ना केवल दंगों में हिस्सा लिया, बल्कि भीड़ को भड़काया भी.