मधु कोड़ा के चार बैंक खाते फ्रीज
रांची. प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के चार बैंक खातों को फ्रीज (प्रोविजनल अटैच) कर दिया है. ये खाते रांची में एसबीआइ, एचडीएफसी, आइसीआइसीआइ और बैंक ऑफ बड़ौदा के हैं. इन खातों में कोड़ा के 27 लाख रुपये जमा हैं. खाता फ्रीज करने के बाद मधु कोड़ा इन खातों में […]
रांची. प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के चार बैंक खातों को फ्रीज (प्रोविजनल अटैच) कर दिया है. ये खाते रांची में एसबीआइ, एचडीएफसी, आइसीआइसीआइ और बैंक ऑफ बड़ौदा के हैं. इन खातों में कोड़ा के 27 लाख रुपये जमा हैं. खाता फ्रीज करने के बाद मधु कोड़ा इन खातों में न तो रुपये डाल सकते हैं और न हीं खातों से रुपये निकाल सकते हैं. मनी लाउंड्रिंग के मामले में इडी ने अपने दिल्ली स्थित एक्सक्यूटिव अथॉरिटी से मधु कोड़ा व उनके रिश्तेदारों के नाम के करीब 400 करोड़ की संपत्ति को जब्त करने के लिए आवेदन दिया था. इसमें अब तक करीब 200 करोड़ की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की जा चुकी है.