राज्य को चाहिए स्थायी सरकार (आपकी राय)

रांची. राज्य बने 14 वर्ष हो गये, लेकिन अब तक स्थायी सरकार नहीं बन पायी. नतीजा यह हुआ कि राज्य का विकास नहीं हो पाया. राज्य अभी भी अविकसित राज्यों की श्रेणी में है. इसके लिए हम जिम्मेदार हैं. हम वोट नहीं करते हैं और व्यवस्था का रोना रोते हैं. सरकार के बारे में सालों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 7:01 PM

रांची. राज्य बने 14 वर्ष हो गये, लेकिन अब तक स्थायी सरकार नहीं बन पायी. नतीजा यह हुआ कि राज्य का विकास नहीं हो पाया. राज्य अभी भी अविकसित राज्यों की श्रेणी में है. इसके लिए हम जिम्मेदार हैं. हम वोट नहीं करते हैं और व्यवस्था का रोना रोते हैं. सरकार के बारे में सालों भर कोसते हैं. जब राज्य अलग हुआ, तो लोगों में उम्मीद जगी थी कि खनिज संपदा से संपन्न यह राज्य जल्द ही विकसित राज्यों की श्रेणी में आ जायेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हम आज भी पिछड़े राज्यों में गिने जाते हैं. अगर राज्य का विकास सही मायने में करना है, तो स्थायी सरकार को लाना होगा. हमें वोट के लिए घर से निकलना होगा एवं योग्य नेता का चुनाव करना होगा. डॉ शैलेश चंद्रा, शिशु रोग विशेषज्ञ