संत तिरुवल्लूवर की जयंती मनाने मांग
नयी दिल्ली. राज्यसभा में भाजपा के तरुण विजय ने शून्यकाल में तमिल संत और कवि तिरुवल्लूवर की जयंती उत्तर भारत के सभी राज्यों में भी मनाये जाने की मांग की. कहा कि सभी स्कूलों में महान संत और कवि तिरुवल्लूवर की जयंती मनानी जानी चाहिए. भाषा को बाधक के रूप में नहीं, बल्कि सेतु के […]
नयी दिल्ली. राज्यसभा में भाजपा के तरुण विजय ने शून्यकाल में तमिल संत और कवि तिरुवल्लूवर की जयंती उत्तर भारत के सभी राज्यों में भी मनाये जाने की मांग की. कहा कि सभी स्कूलों में महान संत और कवि तिरुवल्लूवर की जयंती मनानी जानी चाहिए. भाषा को बाधक के रूप में नहीं, बल्कि सेतु के रूप में काम करना चाहिए, क्योंकि इससे इतिहास और विरासत प्रदर्शित होती है. तरुण विजय की इस मांग का द्रमुक, अन्नाद्रमुक सहित कई दलों के सदस्यों ने स्वागत किया.