कल होगी शाह की कोलकाता में रैली

हाइकोर्ट ने दी सशर्त इजाजत, ममता सरकार को झटकाकोलकाता. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की कोलकाता में होनेवाली रैली की ‘जंग’ तृणमूल सुप्रीमो की तमाम कोशिशों के बावजूद भाजपा ने शुक्रवार को जीत ली. कलकत्ता हाइकोर्ट ने ममता सरकार को झटका देते हुए शाह को रविवार को स्प्लैनेड स्क्वेयर में रैली की सशर्त इजाजत दे दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 7:01 PM

हाइकोर्ट ने दी सशर्त इजाजत, ममता सरकार को झटकाकोलकाता. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की कोलकाता में होनेवाली रैली की ‘जंग’ तृणमूल सुप्रीमो की तमाम कोशिशों के बावजूद भाजपा ने शुक्रवार को जीत ली. कलकत्ता हाइकोर्ट ने ममता सरकार को झटका देते हुए शाह को रविवार को स्प्लैनेड स्क्वेयर में रैली की सशर्त इजाजत दे दी है. हाइकोर्ट ने इसके साथ ही रैली पर नजर रखने के लिए तीन सदस्यीय टीम भी बनायी है. भाजपा शाह की रैली (30 नवंबर)कराने पर अड़ी थी, जबकि प्रशासन इसकी इजाजत नहीं दे रहा था. कोलकाता पुलिस का कहना था कि विक्टोरिया हाउस हैवी ट्रैफिक वाली जगह है, ऐसे में रैली की इजाजत देने से लोगों को परेशानी होगी. भाजपा ने इसके खिलाफ हाइकोर्ट की शरण ली थी.

Next Article

Exit mobile version