राज्य को विकसित बनाने का विजन हो
निधि झुनझुनवालाएडवोकेट हाईकोर्ट14 वर्षों में झारखंड में स्थिर सरकार नहीं बन पायी. इससे राज्य का विकास नहीं हो पा रहा है. झारखंड के साथ बने उत्तराखंड व छत्तीसगढ़ ने काफी तरक्की कर ली है. यहां स्थिर सरकार न होने की वजह से जितनी भी सरकारें बनी वह खुल कर काम नहीं कर सकीं. अभी तक […]
निधि झुनझुनवालाएडवोकेट हाईकोर्ट14 वर्षों में झारखंड में स्थिर सरकार नहीं बन पायी. इससे राज्य का विकास नहीं हो पा रहा है. झारखंड के साथ बने उत्तराखंड व छत्तीसगढ़ ने काफी तरक्की कर ली है. यहां स्थिर सरकार न होने की वजह से जितनी भी सरकारें बनी वह खुल कर काम नहीं कर सकीं. अभी तक जितनी भी सरकार आयी, किसी ने राज्य हित में बेहतर काम नहीं किया. खनिज संपदा से परिपूर्ण होने के बाद भी हमारे यहां अन्य राज्यों के मुकाबले उद्योगों का विकास नहीं के बराबर हुआ है. यही वजह है कि राज्य से पलायन काफी तेजी से हो रहा है. राज्य में कुछ जिले ऐसे भी हैं, जहां से बड़े पैमाने पर ट्रैफिकिंग की शिकायत आ रही है. आने वाली सरकार से उम्मीद है कि सरकार स्थिर बने. सरकार किसी भी पार्टी की बने, उनमें राज्य को विकसित बनाने का विजन हो. पलायन को पूरी तरह से रोकने के लिए उद्योगों को बढ़ावा देना जरूरी है. प्रतिभाशाली युवाओं को मौका दंे. राज्य से बड़े पैमाने पर बच्चे पढ़ाई के लिए बाहर जाते हैं, उनके लिए आने वाली सरकार अच्छे और देश स्तरीय संस्थान खोले.