चान्हो में मतदाता जागरूकता रैली
फोटो 1 रैली में शामिल लोगचान्हो़ मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को चान्हो में प्रखंड स्तरीय रैली निकाली गयी. इसका नेतृत्व बीडीओ प्रवीण कुमार कर रहे थे. रैली प्रखंड मुख्यालय से शुरू होकर राजीवनगर होती हुई पकरियो तक गयी. रैली में शामिल लोगों ने पहले मतदान फिर जलपान, वोट हमारा अधिकार है आदि के […]
फोटो 1 रैली में शामिल लोगचान्हो़ मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को चान्हो में प्रखंड स्तरीय रैली निकाली गयी. इसका नेतृत्व बीडीओ प्रवीण कुमार कर रहे थे. रैली प्रखंड मुख्यालय से शुरू होकर राजीवनगर होती हुई पकरियो तक गयी. रैली में शामिल लोगों ने पहले मतदान फिर जलपान, वोट हमारा अधिकार है आदि के नारे लगाये और लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया़ मौके पर बीइइओ रामनाथ राम, मो इम्तियाज, निर्मल बड़ाइक, राजेंद्र नाथ देव घरिया, मासूम आलम, किशोर नायक, यूसुफ अंसारी, त्रिभुवन प्रसाद सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चे, आंगनबाड़ी सेविका, साक्षरताकर्मी व अन्य शामिल थे़