शिक्षा सचिव ने ली बच्चों की क्लास

उपस्थिति बढ़ाने का दिया निर्देश फोटो ट्रैक पर रांची. शिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने शुक्रवार को अनगड़ा व सिल्ली प्रखंड के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. शिक्षा सचिव ने स्कूल में क्लास ली. बच्चों को पढ़ाया, उनसे सवाल-जवाब किया. मध्य विद्यालय सिरका में बच्चों की उपस्थिति 86 फीसदी थी. शिक्षा सचिव ने सौ फीसदी उपस्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 8:01 PM

उपस्थिति बढ़ाने का दिया निर्देश फोटो ट्रैक पर रांची. शिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने शुक्रवार को अनगड़ा व सिल्ली प्रखंड के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. शिक्षा सचिव ने स्कूल में क्लास ली. बच्चों को पढ़ाया, उनसे सवाल-जवाब किया. मध्य विद्यालय सिरका में बच्चों की उपस्थिति 86 फीसदी थी. शिक्षा सचिव ने सौ फीसदी उपस्थिति का लक्ष्य दिया. बच्चों से कहा कि वे अपने सहपाठी को विद्यालय आने के लिए प्रेरित करें. शिक्षा सचिव ने विद्यालय व बच्चों की साफ – सफाई की भी जानकारी ली. शिक्षा सचिव कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सिल्ली का भी निरीक्षण किया. विद्यालय में अलग-अलग कक्षा में छात्राओं को पढ़ाया. विद्यालय में ड्रॉप आउट कम करने को कहा. शिक्षा सचिव के साथ झारखंड शिक्षा परियोजना के प्रशासी पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौबे, जिला शिक्षा अधीक्षक जयंत कुमार मिश्रा भी थे.

Next Article

Exit mobile version