10 छात्राओं को लिया गोद

28आर-सी- पीएनबी अधिकारियों व शिक्षकों के साथ छात्राएं.रामगढ़. पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने लाडली योजना के तहत महथा काशीनाथ उवि छतरमांडू की 10 छात्राओं को शुक्रवार को गोद लिया. मौके पर मुख्य रूप से संस्थान के निदेशक पांडेय रवींद्रनाथ राय, पीएनबी रांची मंडल के वरीय प्रबंधक चंदन कुमार, नमिता राय, निमिशा नुपूर, प्रधानाध्यापक परशुराम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 9:01 PM

28आर-सी- पीएनबी अधिकारियों व शिक्षकों के साथ छात्राएं.रामगढ़. पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने लाडली योजना के तहत महथा काशीनाथ उवि छतरमांडू की 10 छात्राओं को शुक्रवार को गोद लिया. मौके पर मुख्य रूप से संस्थान के निदेशक पांडेय रवींद्रनाथ राय, पीएनबी रांची मंडल के वरीय प्रबंधक चंदन कुमार, नमिता राय, निमिशा नुपूर, प्रधानाध्यापक परशुराम शर्मा मौजूद थे. मौके पर श्री राय ने कहा कि वर्ष 2014-15 सत्र के लिए 10 छात्राओं को गोद लिया गया है. उनकी सत्र की फीस, किताबें, स्कूल का ड्रेस आदि दिया जायेगा. इससे स्कूली छात्राओं में शिक्षा को लेकर प्रेरणा मिलेगी. मौके पर सुभाष चंद्र सिंह, उपमुखिया दिलीप कुमार सिंह, पंसस बबलू यादव, शिक्षक कामेश्वर सिंह, कनक बिहारी पाठक, खुशी महतो, रूपेश कुमार सिंह, सुनील प्रसाद सिंह, राजेंद्र कुमार, पिंकी कुमार, दीपक सलूजा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version