एनआइए कर रही है पूछताछमुंबई. आरिफ माजिद नाम के जिस युवक के बारे में अब तक माना जा रहा था कि वह सीरिया में आइएसआइएस के पक्ष में लड़ते हुए मारा गया, वह शुक्रवार को मुंबई लौट आया और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) उससे पूछताछ कर रही है. आरिफ मुंबई के निकट कल्याण शहर का निवासी है. इस साल मई में कल्याण शहर से चार युवक आरिफ मजीद, शाहीन टांकी, फहद शेख और अमन टांडेल पश्चिम एशिया के धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए गये थे, लेकिन बाद में वे गायब हो गये. संदेह था कि वे पश्चिम एशिया में सक्रिय आतंकवादी संगठन इसलामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया में शामिल हो गये. उसके पारिवारिक मित्र इफ्तेखार खान ने कहा, ‘आरिफ के पिता एजाज को सुबह सुरक्षा एजेंसियों से फोन आया. उन्हें बताया गया कि उनका बेटा मुंबई में है.’ सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र का आतंकवादी निरोधक दस्ता (एटीएस) आरिफ के मुंबई लौटने को लेकर एनआइए के संपर्क में है. एटीएस आरिफ और उसके साथ पश्चिम एशिया गये तीन अन्य युवकों के परिवारों से पूछताछ कर चुकी है.
आइएस में शामिल हुआ युवक मुंबई लौटा
एनआइए कर रही है पूछताछमुंबई. आरिफ माजिद नाम के जिस युवक के बारे में अब तक माना जा रहा था कि वह सीरिया में आइएसआइएस के पक्ष में लड़ते हुए मारा गया, वह शुक्रवार को मुंबई लौट आया और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) उससे पूछताछ कर रही है. आरिफ मुंबई के निकट कल्याण शहर का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement