नये एलएचबी कोच से राजधानी के यात्री रवाना
रांची : 12453 रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस वाया डालटनगंज शनिवार को नये एलएचबी कोच के साथ खुली. यह ट्रेन हटिया यार्ड से शाम 4.53 बजे रांची स्टेशन पहुंची. ट्रेन को फूलों से सजाया गया था. यात्री भी नये कोच को देख कर काफी खुश थे. इस ट्रेन को ट्रैक मैन रामपद ने हरी झंडी दिखा […]
रांची : 12453 रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस वाया डालटनगंज शनिवार को नये एलएचबी कोच के साथ खुली. यह ट्रेन हटिया यार्ड से शाम 4.53 बजे रांची स्टेशन पहुंची. ट्रेन को फूलों से सजाया गया था.
यात्री भी नये कोच को देख कर काफी खुश थे. इस ट्रेन को ट्रैक मैन रामपद ने हरी झंडी दिखा कर नयी दिल्ली के लिए रवाना किया. इस अवसर पर सीनियर डीटीएम बीएन मंडल, सुरक्षा आयुक्त एके दास सहित रेलवे के अन्य अधिकारी,मेंस कांग्रेस के चंचल कुमार सिंह,संतोष बनर्जी व आरसी प्रसाद के अलावा विभिन्न पैसेंजर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अशोक नागपाल सहित अन्य उपस्थित थे. नये कोच के लगने से न सिर्फ राजधानी के लोगों को, बल्कि विभिन्न पैसेंजर एसोसिएशन सहित अन्य सांसद व मंत्रियों की वर्षो पुरानी मांग पूरी हो गयी.