पीड़ितों की सलामती के लिए पाठ
रांची : उत्तराखंड घटना के पीड़ितों व बचाव कार्य में लगे सैनिकों की मंगलकामना को लेकर विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल रांची महानगर के बैनर तले इंद्रपुरी रोड नं एक शिव मंदिर, इंद्रपुरी रोड नं छह डैम साइड, श्री शक्ति महा शक्ति मंदिर, देवी मंडप रोड हेसल स्थित सरोवर नगर सूर्य मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा […]
रांची : उत्तराखंड घटना के पीड़ितों व बचाव कार्य में लगे सैनिकों की मंगलकामना को लेकर विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल रांची महानगर के बैनर तले इंद्रपुरी रोड नं एक शिव मंदिर, इंद्रपुरी रोड नं छह डैम साइड, श्री शक्ति महा शक्ति मंदिर, देवी मंडप रोड हेसल स्थित सरोवर नगर सूर्य मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया. मौके पर सुशील कुमार, मनोज, अरुण, शिव शंकर, अजय, राजेश, ऋषभ कुमार, विमलेश्वर, कालू आदि मौजूद थे.
राहत कोष में 11 हजार जमा
भाजपा हिंदी मंडल द्वारा उत्तराखंड पीड़ितों के सहायतार्थ अभियान चलाया गया. इसके तहत राहत कोष में 11 हजार रु एकत्र किये गये. अभियान में रोशन मिश्र, मनोज मिश्र, कन्हैया, सुशील, शैल झा शमिल थे.
माले ने चलाया अभियान : भाकपा माले ने राहत कोष संग्रह अभियान चलाया. इस दौरान अपर बाजार की दुकानों से 4720 रुपये संग्रह किया गया. यह राशि एक जुलाई को भेजी जायेगी.