भाजपा शासित राज्यों में महिलाओं की स्थिति अच्छी नहीं : सुप्रियो
रांची : झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि भाजपा शासित राज्यों में महिलाओं की स्थिति अच्छी नहीं है. उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह पर आदिवासी महिलाओं के हत्यारा होने का आरोप लगाया है. झामुमो कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में श्री भट्टाचार्य ने कहा कि आदिम जनजाति की महिलाओं की परिवार नियोजन […]
रांची : झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि भाजपा शासित राज्यों में महिलाओं की स्थिति अच्छी नहीं है. उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह पर आदिवासी महिलाओं के हत्यारा होने का आरोप लगाया है. झामुमो कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में श्री भट्टाचार्य ने कहा कि आदिम जनजाति की महिलाओं की परिवार नियोजन के नाम पर छत्तीसगढ़ में हत्या की गयी. वर्ष 2012 में भी धोखे से सैंकड़ों महिलाओं की बच्चेदानी निकाल दी गयी थी, परंतु दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि रमन सिंह झारखंड के आदिवासियों को बहकाने आये हैं. झाविमो नेता झामुमो में शामिलझाविमो के नेता मेहंदी हसन अपने समर्थकों के साथ झामुमो में शामिल हो गये. झामुमो के कार्यालय में पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने माला पहना कर उनका स्वागत किया. श्री हसन ने कहा कि वह 25 सालों से झामुमो मे ही थे. बीच में भटक कर झाविमो में चले गये थे. अब घर वापसी हो गयी है.