चिकित्सकों की टीम रनिया में, इलाज जारी

संदर्भ : 30 लोगों की मौत2011 के बाद नहीं बांटी गयी मच्छरदानीवरीय संवाददाता, रांचीरनिया में मलेरिया के कारण लगातार मौत हो रही है. इधर राज्य मलेरिया नियंत्रण पदाधिकारी डॉ पुष्पा मारिया बेक ने बताया कि प्रभावित गांवों में चिकित्सक व मलेरिया पदाधिकारी की टीम लोगों का इलाज कर रही है. डॉ बेक के मुताबिक उन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 10:01 PM

संदर्भ : 30 लोगों की मौत2011 के बाद नहीं बांटी गयी मच्छरदानीवरीय संवाददाता, रांचीरनिया में मलेरिया के कारण लगातार मौत हो रही है. इधर राज्य मलेरिया नियंत्रण पदाधिकारी डॉ पुष्पा मारिया बेक ने बताया कि प्रभावित गांवों में चिकित्सक व मलेरिया पदाधिकारी की टीम लोगों का इलाज कर रही है. डॉ बेक के मुताबिक उन गांवों में मच्छर भगाने के लिए छिड़काव भी किया जा रहा है. गौरतलब है कि रनिया के कुल्हाप, बरजो, टुटीकेल, रोहिनपानी व समरलेटा गांव में मलेरिया प्रभावित कई लोगों की मौत हो गयी है. इधर, राज्य में वर्ष 2011 के बाद से मच्छर रोधी मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण नहीं हुआ है. चालू वित्तीय वर्ष में मच्छरदानी खरीद के लिए बजट भी रखा गया था, लेकिन समय पर यह काम नहीं हुआ. वहीं मलेरिया की जांच, इसका सैंपल चेक कराने सहित प्रभावित लोगों के इलाज करनेवाले स्वास्थ्य कर्मियों की सेवा समाप्त कर दी गयी. इस तरह कुल 1892 बहुद्देशीय स्वास्थ्य कर्मियों (मल्टीपरपस हेल्थ वर्कर या एमपीडबल्यू) के नहीं रहने से भी फिल्ड में मलेरिया की रोकथाम प्रभावित है.

Next Article

Exit mobile version