संकल्प पत्र का वितरण चार से
-कलरफूल संकल्प पत्र होगा-मोबाइल एसएमएस भी शुरूवरीय संवाददाता रांचीजिला प्रशासन की ओर से चार दिसंबर को ग्लाइडर के जरिये लोगों के बीच संकल्प पत्र बांटे जायेंगे. यह प्रक्रिया छह दिसंबर तक चलेगा. बताया गया कि तीन लाख संकल्प पत्र तैयार किये गये हैं. संकल्प पत्र केवल शहरी क्षेत्रों में ही बांटे जायेंगे. यह संकल्प पत्र […]
-कलरफूल संकल्प पत्र होगा-मोबाइल एसएमएस भी शुरूवरीय संवाददाता रांचीजिला प्रशासन की ओर से चार दिसंबर को ग्लाइडर के जरिये लोगों के बीच संकल्प पत्र बांटे जायेंगे. यह प्रक्रिया छह दिसंबर तक चलेगा. बताया गया कि तीन लाख संकल्प पत्र तैयार किये गये हैं. संकल्प पत्र केवल शहरी क्षेत्रों में ही बांटे जायेंगे. यह संकल्प पत्र कलरफूल होगा. वहीं मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मोबाइल एसएमएस भी शुरू हो गया है. इसमें उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी की ओर से मतदान करने की बात कही जा रही है. इसके लिए एयरसेल, टाटा इंडिकॉम, एयरटेल आदि कंपनियों द्वारा प्रमोशन की जा रही है.आज मतदाता जागरूकता रैली निकलेगी 29 नवंबर को स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों की ओर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली जायेगी. रैली सुबह नौ बजे निकलेगी. इसमें एनसीएलपी के बच्चों के अलावा कॉलेज एंबेसडर, स्काउट एंड गाइड, एनसीसी के कैडेट्स भी शामिल होंगे.900 मतदान कर्मियों ने की पोस्टल वोटिंगअब तक तीन दिनों में 900 मतदान कर्मियों ने पोस्टल वोटिंग की. इसमें पोलिंग एक, दो एवं तीन के अलावा पीठासीन पदाधिकारी भी शामिल हैं. इस संबंध में पोस्टल बैलेट कोषांग की प्रभारी पूनम झा ने बताया कि इनके बाद चुनाव कार्य में लगे वाहन चालकों के लिए पोस्टल वोटिंग शुरू होगी. यह प्रक्रिया आठ दिसंबर तक चलेगी. उन्होंने बताया कि इसके लिए बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में तैयारी हो रही है. इसके लिए कई काउंटर भी बनाये गये थे, जिसमें कर्मिन्यों ने कतार में लग कर वोटिंग की.