समय प्रबंधन सफलता के लिए आवश्यक

फोटो….फोल्डर…….में प्राचीन मेहता मेरा चयन आइबीपीएस पीओ में हुआ है. सफलता के लिए मेरा मानना है कि आपका लक्ष्य निर्धारित हो. स्नातक के अंतिम वर्ष से ही मैंने बैंकिंग को अपना लक्ष्य बनाया. जब आपका लक्ष्य निर्धारित होता है, तब आप लक्ष्य की प्रकृति की तलाश कर उसके बारे विस्तृत जानकारी रखते हैं. इससे आपको […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 10:02 PM

फोटो….फोल्डर…….में प्राचीन मेहता मेरा चयन आइबीपीएस पीओ में हुआ है. सफलता के लिए मेरा मानना है कि आपका लक्ष्य निर्धारित हो. स्नातक के अंतिम वर्ष से ही मैंने बैंकिंग को अपना लक्ष्य बनाया. जब आपका लक्ष्य निर्धारित होता है, तब आप लक्ष्य की प्रकृति की तलाश कर उसके बारे विस्तृत जानकारी रखते हैं. इससे आपको सफल होने में आसानी होती है. दूसरी बात है कि आप जिस भी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उसमें समय प्रबंध का ध्यान अवश्य रखें. बेहतर समय प्रबंध के लिए नियमित अभ्यास आवश्यक होता है. इसके लिए आप संबंधित परीक्षा में पूर्व में पूछे गये सवालों को हल करें. प्रयास करें कि परीक्षा के लिए जितना समय दिया जाता है, उतने में ही घर पर प्रश्नों के सेट हल करें. अच्छे मार्गदर्शक का परामर्श भी आवश्यक होता है. आत्मविश्वास का होना भी जरूरी है. ईमानदारी के साथ किया गया प्रयास आपको सफल बनाता है.

Next Article

Exit mobile version