डोडा में आतंकवादियों के ठिकाने से हथियारों का जखीरा बरामद

जम्मू. सुरक्षाकर्मियों ने आतंकवादियों के ठिकाने पर छापा मार कर भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया. घटना डोडा जिले की है. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि विशेष खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस ने ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन किया. जिले के भद्रवाह तहसील के मरमट में आतंकवादियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 2:01 PM

जम्मू. सुरक्षाकर्मियों ने आतंकवादियों के ठिकाने पर छापा मार कर भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया. घटना डोडा जिले की है. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि विशेष खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस ने ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन किया. जिले के भद्रवाह तहसील के मरमट में आतंकवादियों के ठिकाने का पता चला. दबिश देने पर वहां से एक एके-47, एक चीनी पिस्तौल, दो. 303 राइफल, 12 बोर की तीन बंदूकें, एक स्नाइपर राइफल, एक देसी पिस्तौल, एके-47 की चार मैगजीन और .303 राइफल की तीन मैगजीन बरामद हुए. प्रवक्ता ने बताया कि दो रेडियो सेट, तकरीबन 216 चक्र गोला-बारूद, चार हथगोला और साजो-सामान के कई अन्य स्टोर का भी पता लगाया गया.

Next Article

Exit mobile version