टीवी पर साथ आयेंगे शाहरु ख, सलमान और आमिर खान
7 दिसंबर को प्रसारित होगा ‘आप की अदालत’ का विशेष शोएजेंसियां, मुंबईबॉलीवुड की फिल्मों को देखने-समझनेवाले अमूमन हर शख्स की ख्वाहिश होती है कि काश! तीनों किंग खान, शाहरुख, सलमान और आमिर को एक साथ देखने का मौका मिल जाये. अगर आपकी भी कुछ ऐसी ही ख्वाहिश है तो समझ लीजिए की आपकी तमन्ना पूरी […]
7 दिसंबर को प्रसारित होगा ‘आप की अदालत’ का विशेष शोएजेंसियां, मुंबईबॉलीवुड की फिल्मों को देखने-समझनेवाले अमूमन हर शख्स की ख्वाहिश होती है कि काश! तीनों किंग खान, शाहरुख, सलमान और आमिर को एक साथ देखने का मौका मिल जाये. अगर आपकी भी कुछ ऐसी ही ख्वाहिश है तो समझ लीजिए की आपकी तमन्ना पूरी हो गयी. फिल्मों में तो अभी तक ऐसा नहीं हो सका है, लेकिन एक टीवी शो में होने जा रहा है. यह पहली बार होने जा रहा है, जब स्क्र ीन पर शाहरु ख खान, सलमान खान और आमिर खान एक साथ दिखाई देंगे. रजत शर्मा के मशहूर शो ‘आप की अदालत’ में ये तीनों एक साथ होंगे. इस टीवी शो के 21 साल पूरे होने जा रहे हैं. ऐसे में एक बेहद खास एपिसोड दो दिसंबर को शूट होने जा रहा है. प्रगति मैदान में शूट होने वाला यह शो सात दिसंबर को टीवी पर प्रसारित होगा.तीनों खान के साथ आने की खबर सलमान की बहन अर्पिता की शादी के ठीक बाद आ रही है. इसी शादी ने सलमान और शाहरु ख को फिर से मिलाया. शाहरु ख पुराने सभी विवादों को भुला कर अर्पिता की शादी के रिसेप्शन में पहंुचे थे और सलमान व उनके परिवार के साथ डांस भी किया था. सुनने में आ रहा है कि इस मौके पर रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और सोनाक्षी सिन्हा जैसे अन्य कलाकार भी नजर आयेंगे.