सूमो-बाइक की टक्कर में तीन घायल

फोटो 1,2,3, – तीनों घायल छात्र4 – अस्पताल में लगी भीड़ और इनसेट में दुर्घटना ग्रस्त मोटर साईिकल एक ही बाइक पर सवार थे तीनोंट्यूशन पढ़ने डकरा जा रहे थेडकरा . मोहननगर डकरा स्थित उडि़या बैरक के समीप डकरा-खलारी मुख्य मार्ग पर शनिवार की सुबह हुई एक सड़क दुर्घटना में तीन छात्र गंभीर रूप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 4:01 PM

फोटो 1,2,3, – तीनों घायल छात्र4 – अस्पताल में लगी भीड़ और इनसेट में दुर्घटना ग्रस्त मोटर साईिकल एक ही बाइक पर सवार थे तीनोंट्यूशन पढ़ने डकरा जा रहे थेडकरा . मोहननगर डकरा स्थित उडि़या बैरक के समीप डकरा-खलारी मुख्य मार्ग पर शनिवार की सुबह हुई एक सड़क दुर्घटना में तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये. डकरा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को रांची रेफर कर दिया गया है. बताया गया कि श्रवण चौहान, सूरज चौहान व मनीष चौहान एक बाइक (जेएच01एएक्स-6418) से मोहननगर से डकरा ट्यूशन पढ़ने आ रहे थे. इसी बीच टाटा सूमो (जेएच0एवाई-4785) से उनकी सीधी टक्कर हो गयी. इस घटना में बाइक पर सवार तीनों घायल हो गये. बताया जा रहा है कि सूरज व मनीष को रांची स्थित अमित मुखर्जी के अस्पताल में व श्रवण को मेडिका अस्पताल में भरती कराया गया है. तीनों के पिता सीसीएल कर्मी हैं. सूमो मोनेट वाशरी में चलता है. दुर्घटना के बाद सूमो का चालक भाग निकला. पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर ली है. घटना के कारण घंटांे सडक भी जाम रहा.

Next Article

Exit mobile version